- Advertisement -
स्टॉकहोम। कैंसर थेरेपी की खोज के लिए दो वैज्ञानिकों को चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है। दोनों ने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचाने की दिशा में अहम खोज की है।
इनमें से एक जेम्स पी एलिसन टेक्सास के एंडरसन कैंसर सेंटर में प्रोफेसर हैं, जबकि दूसरे वैज्ञानिक तासुकू होंजो जापान के क्योटो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हैं। दोनों ने नेगेटिव इम्यून रेग्यूलेशन के इनहिबिशन के ज़रिये कैंसर थेरेपी की खोज करने में अहम कामयाबी हासिल की।
नोबेल अकादमी ने इस बार साहित्य के क्षेत्र में किसी भी हस्ती को नोबेल पुरस्कार नहीं देने का फैसला किया है। ऐसा पिछले 70 साल में पहली बार होगा। स्वीडन में सांस्कृतिक गतिविधियों का बड़ा नाम माने जाने वाले फ्रांसीसी नागरिक ज्यां-क्लाउड अर्नोल्ट पर यौन आरोपों और वित्तीय अपराध के आरोप लगे हैं। इससे अकादमी की छवि को बेहद नुकसान पहुंचा है। जिस वजह इस साल अकादमी ने साहित्य का नोबेल नहीं देने का फैसला किया है।
- Advertisement -