-
Advertisement
गोहर में गैस सिलेंडर के लेनदेन को लेकर आपस में भिड़े दो दुकानदार
संजीव कुमार/गोहर। जिला मंडी के गोहर (Gohar) में जिला स्तरीय नलवाड़ मेले के दौरान गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) के लेनदेन को लेकर दो दुकानदारों (Shopkeepers) के बीच लड़ाई हो गई। लड़ाई के दौरान एक दुकानदार द्वारा दूसरे दुकानदार के सिर पर 1 किलो का बटा मारने की बात सामने आई है और एक की सोने की चेन गायब हो गई है। पुलिस ने दोनो के ब्यानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
नलवाड़ मेला ख्योड़ में हुई लड़ाई
जानकारी के अनुसार, जिला स्तरीय नलवाड़ मेला (Nalwad Fair) ख्योड़ में राम सिंह पुत्र स्वर्गीय टोडर राम ने मिठाई की दुकान लगाई है और जसपाल सिंह पुत्र जगजीवन सिंह ने गद्दे कुर्सियों की दुकान लगाई हुई है। आज गैस सिलेंडर के लेनदेन को लेकर दोनों आपस में भिड़ गए। पुलिस के मुताबिक, राम सिंह ने जसपाल सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है कि दो-चार दिन पहले जसपाल सिंह उससे एक सिलेंडर ले गया था, जब राम ने जसपाल से सिलेंडर की मांग की तो वह दुकान पर आकर उससे हाथापाई करने लगा। हाथापाई में राम सिंह की सोने की चेन (Gold Chain) गायब हो गई है।
यह भी पढ़े:ऊना पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन चोर गिरोह, बाइक चोरी के आरोप में जीजा-साला काबू
1 किलो के बटे से सिर पर प्रहार
वहीं, जसपाल सिंह ने भी राम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है कि जब वह राम की दुकान (Shop) पर गया तो उसने 1 किलो का बटा उसके सिर पर मारा जिससे उसे गहरी चोट आई है। पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंचकर दोनों के बयान दर्ज किए हैं और वह 1 किलो का बटा भी कब्जे में लिया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जसपाल सिंह का मेडिकल करवा लिया गया है जबकि राम सिंह ने मेडिकल करवाने से मना किया क्योंकि उसे कोई चोट नहीं आई है। घटना की पुष्टि एएसपी मंडी अमित यादव ने की है।