-
Advertisement

हिमाचल से दो जवान शहीद ,घाटी में हुई मुठभेड़ में नौ आतंकी किए ढेर
जम्मू। घाटी (J&K)में पांच दिनों से चल रहे ऑपरेशन में सेना ने नौ आतंकी (Terrorists) मार गिराए हैं। जबकि मुठभेड़ में एक जेसीओ समेत पांच जवान शहीद हो गए हैं। इसके अलावा दो जवान घायल भी हैं,उनका सैन्य अस्पताल में उपचार चल रहा है। शहीद हुए जवानों में दो हिमाचल (Two soldiers martyred from Himachal) के भी हैं। इसके अलावा उत्तराखंड से भी दो व राजस्थान से एक जवान शामिल है।
यह भी पढ़ें :- सुरक्षाबलों ने 24 घंटे में मार गिराए 9 Terrorist, तीन जवान शहीद
शहीद जवानों में हिमाचल से ताल्लुक रखने वाले सूबेदार संजीव कुमार व बाल कृष्ण शामिल हैं,जबकि उत्तराखंड से हवलदार देवेंद्र सिंह व अमित कुमार तथा राजस्थान से छतरपाल सिंह शामिल हैं। स्पेशल फोरपैरा कमांडो 43 वर्षीय सूबेदार संजीव कुमार हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के कुठेड़ा की हटवाड़ पंचायत के देहरा गांव से ताल्लुक रखते थे।
घाटी में पिछले 24 घंटे में नौ आतंकियों का सेना ने काम तमाम किया है। शनिवार को कुलगाम जिले में हिजबुल के चार आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया था। रविवार को केरन सेक्टर में पांच घुसपैठिए मार गिराए गए। पिछले कुछ दिनों से सेना ने आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। सैन्य प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया के मुताबिक खराब मौसम के बाद भी जवानों ने आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई है।