- Advertisement -
पुंछ।जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) के पुंछ (Punchh) जिले में शुक्रवार को पाकिस्तान सेना ने गुलपुर सेक्टर में एलओसी पर मोर्टार दागे। जिसमें दो जवान शहीद हो गए हैं। दोनों शहीद आर्मी के पोर्टर हैं जबकि दो जवान घायल भी हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। भारतीय सेना भी पाक के हमलों की जवाबी कार्रवाई कर रही है।
The #IndianArmy porters were working in an area along the #LoC when the #PakistanArmy shells hit them directly.https://t.co/tklPqODjbR
— ET Defence (@ETDefence) January 10, 2020
बता दें, पाकिस्तान ने शुक्रवार सुबह 11 बजे मोर्टार के गोले दागे थे। सेना पाक के हमलों का जवाब दे रही है। जवाबी कार्रवाई में पकिस्तान की चौकियों को भी नुकसान हुआ है। जबकि कई पाक सैनिकों के मारे जाने की भी संभावना जताई जा रही है।
- Advertisement -