शॉट सर्किट होने से जली दो मंजिला गौशाला, लाखों का नुकसान
Update: Sunday, December 30, 2018 @ 7:26 PM
- Advertisement -
बिलासपुर। घुमारवीं शहर के साथ लगती पंचायत दाड़ी दाबला के गतोल में दो मंजिला गौशाला जल कर राख हो गई है। इस हादसे में लाखों के नुकसान का अनुमान है। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है।
यह गौशाला काशीराम पुत्र रामजी राम गांव गतोला डाकघर दाबला तहसील घुमारवी जिला बिलासपुर की थी। इस दो मंजिला स्लेट पोश गौशाला में बिजली की तारों से शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। आग लगने की घटना का पता तब चला जब गांव के लोगों ने धुआं उठते हुए देखा।
लोगों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया और साथ ही फायर बिग्रेड को भी सूचित किया। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने लोगों की मदद से कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था। बताया जा रहा है कि गौशाला में करीब 10 क्विंटल तुड़ी के अलावा सुखा घास और लकड़ी रखी हुई थी, जोकि जल कर राख हो गई है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी राजेन्द्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट