- Advertisement -
मंडी। जिले की सराज घाटी में 20 कमरों की दो मंजिला गौशाला (Two storeyed Gaushala) जलकर राख हो गई। अग्निकांड की इस घटना से 25 से 30 लाख रूपयों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार थाचाधार पंचायत के बाड़ गांव में आज दोपहर बाद करीब चार बजे अचानक गौशाला में आग (Fire) भड़क गई। ग्रामीणों ने तुरंत प्रभाव से गौशाला में बंधे मवेशियों को बाहर निकाला और आग बुझाने में जुट गए। लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर दिया और दो मंजिला गौशाला जलकर राख हो गई।
बताया जा रहा है कि यह गौशाला दुर्गा सिंह, मोहन लाल, सेवक राम, रोशन लाल, लाल सिंह, भोप सिंह, पूर्ण चंद, दिवान, खोर सिंह, देवी सिंह, नूप राम, सेवक राम, लाभ सिंह, कुर्म दत्त, सोहन लाल, सुभाष चंद, कृष्ण कुमार, किशोरी लाल, चंद्रमणी और गोपा सिंह सहित 29 परिवारों की सामूहिक गौशाला है। यह इन सभी का पुराना घर था जिसे अब गौशाला और स्टोर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। यहां मवेशियों को बांधने के साथ सर्दियों के लिए इक्ट्ठा की हुई लकड़ी और घास रखे हुए थे जोकि पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गए हैं। पंचायत प्रधान ललित कुमार व पंचायत समिति सदस्य राजु ने बताया कि ग्रामीणों ने अपने मवेशियों के लिए सर्दियों का जो भंडारण किया हुआ था वह पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। इन्होंने सरकार से प्रभावितों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। वहीं तहसीलदार बालीचैकी हीराचंद नलबा ने बताया कि आगजनी की इस घटना में 25-30 लाख रुपयों का नुकसान है और प्रभावितों को नियमाुनसार उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
- Advertisement -