-
Advertisement
हिमाचलः रामपुर में सतलुज नदीं में डूबे दो छात्र, एनडीआरएफ की टीम कर रही तलाश
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला से एक दर्दनाक सूचना सामने आई है। जिला के रामपुर में दो स्कूली छात्र सतलुज नदी में डूब गए हैं। दोनों छात्रों की तलाश की जा रही है। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंचकर छात्रों की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: बाइक को बचाते सवारियों से भरी बस हुई हादसे का शिकार, मची चीखोपुकार
बताया जा रहा है कि मानव शर्मा(14) निवासी हरि कुफरी उपतहसील पांगणा, (करसोग, मंडी) और वीरेंद्र(14) निवासी ग्राम थेडा बाल्टीधर पीओ तकलेच तहसील रामपुर निजी स्कूल में 9 वी कक्षा ते छात्र हैं। गुरुवार को दोनों स्कूल गए थे। एग्जाम के बाद जब दोनों घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। जब दोनों नहीं मिले तो पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस को नदी के किनारे से दोनों के कपड़े और जूते मिले हैं। अनुमान लगाया जा रहा है दोनों सतलुज में नहाने के लिए उतरे होंगे। स्थानीय लोगों के साथ प्रशासन, पुलिस और एनडीआरएफ की टीम गुरुवार रात को तलाशी व बचाव अभियान के लिए मौके पर मौजूद रही। अभी तक बच्चों का सुराग नहीं लग पाया है।