- Advertisement -
सुंदरनगर। चुमखा में नेशनल हाई-वे के साथ सटे एक Hotel के बाहर दो संदिग्ध (Suspects) व्यक्ति दिखने का मामला सामने आया है। Hotel के बाहर लगे CCTV में यह Suspects कैद हुए हैं। वहीं, होटल मालिक की शिकायत के आधार पर Sundernagar पुलिस छानबीन में जुट गई है। संदिग्ध कौन थे और किस मंशा के साथ आए थे अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। दोनों संदिग्ध व्यक्ति काफी समय तक Hotel के बाहर घूमते रहे और साथ लगती एक कार के लॉक तोड़ने के कोशिश भी करते रहे। लेकिन, Car के Lock तोड़ने की घटना CCTV में कैद नहीं हो पाई।
अब देखना होगा Police किस तरह से इन दोनों संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश करती है। वहीं, Police ने CCTV में कैद हुई Footage को Media के सामने जारी किया है, ताकि पुलिस और अन्य लोगों द्वारा दोनों संदिग्ध व्यक्तियों पहचान की जा सके। वहीं, Police ने भी लोगों से आग्रह किया है कि अगर इन व्यक्तियों के बारे में कोई भी जानकारी हाथ लगती है तो Police थाना Sundernagar को सूचित करें।
थाना प्रभारी गुरुबचन सिंह ने बताया कि दोनों संदिग्ध व्यक्ति Hotel के बाहर घूमते रहे।
दोनों संदिग्ध व्यक्ति Hotel के बाहर किस मंशा से आए थे, इस बात का पता लगाया जा रहा है। Hotel मालिक की शिकायत के आधार पर छानबीन जारी है।
- Advertisement -