-
Advertisement
Jammu-Kashmir के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी, Search Operation जारी
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले (Shopian) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शुक्रवार सुबह से मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अब तक दो आतंकियों को मार गिराया है। अभी भी सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है और तलाशी अभियान (Search Operation) जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
जानकारी के अनुसार, खुफिया एजेंसियों को कश्मीर संभाग के शोपियां जिले में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। अभी सर्च ऑपरेशन जारी है।