- Advertisement -
सुंदरनगर। मंडी जिला के सुंदरनगर (Sundernagar) में चोरी (theft) की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रात चोरों ने सुंदरनगर की ग्राम पंचायत जड़ोल में स्थानीय निवासी कला देवी के घर को निशाना बनाया और नगदी और कपड़ों पर हाथ साफ किया। कला देवी एक गरीब परिवार से संबंध रखती है। जब वह अपने भांजे के घर गई हुई थी तो उसकी चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। कला देवी ने बताया कि जब वह अपने भांजे के घर से वापस आई तो ट्रंक व अन्य सामान खेतों में बिखरा पड़ा हुआ मिला। कला देवी ने कहा कि उसके 11 हजार नगद रुपए और कुछ कपड़े चोरी हुए हैं।
वहीं एक अन्य घटना में जड़ोल क्षेत्र में एक किराए के कमरे में रह रहे बैंक कर्मी (Bank employee) के कमरे के भी ताले तोड़कर अंदर रखा सामान बिखरा पड़ा मिला। लेकिन कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। बैंक कर्मी पिछले दिनों अपने घर गया हुआ था। वापस लौटने पर उन्हें इस वारदात का पता चला, जिसके बाद उन्होंने इसकी पुलिस (Police) को सूचना दी। चोरी की घटनाओं की सूचना मिलते ही सुंदरनगर पुलिस थाना के अंतर्गत डैहर पुलिस चौकी प्रभारी जगत सिंह ने पीड़ित कला देवी के बयान व निशानदेही पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। सुंदरनगर थाना प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस की आगामी कार्रवाई जारी है।
- Advertisement -