- Advertisement -
शिमला। राजधानी में घूमने आए दो सैलानियों की मौत हो गई है। एक सैलानी की मौत कुफरी में हुई है, जबकि दूसरे की संकटमोचन के पास हुई है। पुलिस ने सैलानियों की मौत को लेकर ढली और बालुगंज थानों में मामले दर्ज किए हैं। पुलिस के मुताबिक दिल्ली से शिमला घूमने आए सैलानी सत्यजीत (30) की कुफरी में मौत हुई है। सत्यजीत अपनी पत्नी के साथ कुफरी घूमने गया था। वहां उसे छाती में दर्द महसूस हुआ और उल्टी भी आने लगी थी। इस पर उसे उपचार के लिए तुरंत आईजीएमसी लाया गया, जहां पर चिकित्सों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सत्यजीत दिल्ली के पश्चिमी विहार का रहने वाला था। वह यहां अपनी पत्नी के साथ आया था और एक होटल में ठहरा था। उधर, दिल्ली से ही आए एक अन्य सैलानी की यहां हार्ट अटैक से मौत हो गई। दिल्ली से घूमने आए सैलानी एल गुप्ता की संकट मोचन में तबीयत बिगड़ गई। इस पर परिजनों ने उनकी नाजुक हालत देख उन्हें आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने सैलानी की मौत को लेकर ढली और बालुगंज थाना में मामला दर्ज किए हैं। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दी है और परिजन शवों को लेकर दिल्ली रवाना हो गए हैं।
- Advertisement -