- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर की एक सहकारी सभा (cooperative society) के करोड़ों रुपये के गबन मामले में करीब चार साल बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जिनमें दो महिलाएं और एक पुरूष शामिल है। वहीं, गबन मामले में फंसे सभा सचिव ने पहले ही फंदा लगाकर अपनी जान दे दी थी।
गौरतलब है कि साल 2016 में जिला हमीरपुर की एक सहकारी सभा के करोड़ों रुपये के गबन का मामला पुलिस में दर्ज हुआ था. मामले में सहकारी सभा ने एक व्यक्ति को उसके मृत बुजुर्ग के नाम ही करोड़ों रुपयों का लोन दे दिया था। वहीं, सोसायटी में जमा करवाई गई रकम लोगों न मिलने पर लोग भड़क गए। सभा से लोन की रिकवरी नहीं हो पा रही थी। मामला फैल जाने के बाद सभा का सचिव कई महीनों तक गायब हो गया था और फिर उसने उसके बाद फंदा लगाकर अपनी जान दे दी थी। पिछले चार साल से जांच चल रही थी। इसी जांच के चलते पुलिस ने अब तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, अभी मामले में जांच जारी है।
बता दें कि 100 से अधिक लोगों को पैसा सहकारी सभा में फंसा हुआ है। सभा ने दो करोड़ से भी ज्यादा रुपये रिकवर करने हैं। जबकि पौने दो करोड़ के करीब उन लोगों को रिटर्न करना है जिन्होंने सभा में अपना पैसा जमा करवा रखा है।
- Advertisement -