- Advertisement -
ऊना / नाहन। हरोली पुलिस थाना के तहत मानूवाल में जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत हो गई। विवाहिता की पहचान सोनिया (19) पत्नी संतोष निवासी मानूवाल के रूप में हुई है। सोनिया ने सोमवार को अज्ञात कारणों से किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे गंभीर हालत में हरोली अस्पताल लेकर आए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोनिया ने जहरीला पदार्थ किन कारणों से खायाए इसका खुलासा नही हो पाया है। उधर, डीएसपी कुलविंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
वहीं, जिला सिरमौर के पच्छाद क्षेत्र में एक नेपाली मूल की महिला की कीटनाशक निगलने से मौत हो गई है। पच्छाद क्षेत्र की वासनी पंचायत के सानत गांव में रह रही नेपाली मूल की महिला कमला देवी सोमवार सुबह मृत अवस्था में मिली। बताया जा रहा है कि महिला रविवार की रात अपने चार वर्षीय बेटे के साथ डेरे में थी। जबकि उसका पति व उसका बड़ा बेटा किसी दूसरे डेरे में थे। अकेले होने के कारण इस महिला ने रात को कीटनाशक निगल लिया। सोमवार सुबह मामले की सूचना पच्छाद पुलिस की दी गई। बताया जा रहा है कि नेपाली मूल की मृतक महिला और उसका परिवार किसी व्यक्ति की जमीन पर दिहाड़ी लगाकर रोजी रोटी कमाने के कार्य में जुटे हैं। उधर, थाना प्रभारी वीरू अहमद ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। शव पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया है।
- Advertisement -