- Advertisement -
तरनतारन। पंजाब के तरनतारन में एक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। दोनों आपस में ननद-भाभी लगती थी। बताया जा रहा है कि इनमें से एक महिला का बर्थडे (Birthday) था और वह भाई-भाभी के साथ केक लेकर लौट रही थी। अचानक उनकी कार की एक अन्य कार से टक्कर हो गई। हादसे की वजह कार का टायर फटना बताया जा रहा है, जिसके चलते वह दूसरी कार से टकरा गई। सूचना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।
ये हादसा (accident) तरनतारन-बठिंडा नेशनल हाईवे- 54 पर हुआ। 26 साल की कुलजीत कौर का रविवार को जन्मदिन था, जिसे सेलिब्रेट करने के लिए तैयारियां चल रही थीं। शाम को परिवार सेलिब्रेशन के लिए केक का ऑर्डर देकर आया था। जिस वक्त कुलजीत कौर अपने इकलौते भाई हरपाल सिंह और भाभी कुलदीप कौर के साथ दुकान से केक लेकर लौट रही थी, अचानक उनकी कार की एक अन्य कार से टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि ननद-भाभी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -