- Advertisement -
Child Death : पालमपुर। महज दो साल की उम्र में जिंदगी से जंग, न कोई तजु्र्बा और न ही हिम्मत, फिर भी जब तक जान थी, तब तक लड़ता रहा। हादसा दिल दहला देने वाला है। लाख कोशिशों के बावजूद दो साल की नन्हीं जान को बचाया नहीं जा सका। दरअसल पालमपुर के साथ लगते बनोरडू गांव में एक बच्चा कूहल की पुलिया के नीचे फंस गया। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने बच्चे को निकालने के प्रयास शुरू कर दिए और जेसीबी की मदद से पुलिया को भी तोड़ दिया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
बताया जा रहा है कि बारिश के कारण कुछ समय के लिए रेस्क्यू रोकना पड़ा। मौके पर प्रशासन भी पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि बच्चे के परिजन दो दिन पहले ही पंजाब से यहां पर आए थे। यहां पर देसी दवाई बेचने का कार्य करते हैं। गौरतलब है कि यह पुलिया सड़क को क्रॉस करते हुए दूसरी तरफ निकलती है। ऐसे में यह मासूम पुलिया यानि सड़क के बीचोंबीच फंस गया। अगर बच्चा पुलिया से दूसरी तरफ निकल जाता तो शायद बच जाता। पर पुलिया के अंदर अवरूद्ध के चलते ऐसा न हो सका। जेसीबी से सड़क को उखाड़ा गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और मासूम दम तोड़ दिया। इस घटना के चलते सड़क पर लंबा जाम लग गया।
- Advertisement -