-
Advertisement
आस्ट्रेलिया में Corona warriors बने मंडी के दो युवा, जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे सामान
मंडी। छोटी काशी के दो युवा आस्ट्रेलिया में कोरोना वॉरियर्स( Corona warriors)की भूमिका निभाकर अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं। आस्ट्रेलिया( Australia) भी कोरोना वायरस की चपेट से अछूता नहीं रहा है। यहां पर भी काफी संख्या में कोरोना के मरीज हैं जिसके चलते सरकार ने वहां पर भी लॉक डाउन कर रखा है। मंडी शहर निवासी अभिषेक अवस्थी 2008 से आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य के बैंडिगो शहर में रह रहे हैं। मौजूदा समय में अभिषेक विक्टोरियन राज्य सरकार के मल्टीकल्चरल कमीशन की रिजनल एडवाइजरी काउंसिल के सदस्य और लॉडन कैम्पेस्पी मल्टीकल्चरल सर्विस के चेयरमैन हैं। कोरोना वायरस के कारण वहां पर जो लॉक डाउन किया गया है, उसमें अभिषेक अवस्थी फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कार्य करते हुए कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रहे हैं। बैंडिगो शहर में ऐसे 200 लोगों की टीम बनाई गई है जो इस आपदा के कारण प्रभावित हुए लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं। अभिषेक अवस्थी बताते हैं कि उनकी टीम हर हफ्ते 13 हजार लोगों तक जरूरत का सामान पहुंचाने में लगी हुई है जिसमें राशन, सब्जी, दूध और दवाइयों सहित अन्य जरूरत का सामान मौजूद है। अभिषेक अवस्थी ने आस्ट्रेलिया से भेजे संदेश में भारत सरकार द्वारा समय रहते उठाए गए कदमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत में जो फ्रंटलाइन वर्कर हैं उनका वह आभार जताना चाहते हैं जिनके कारण देश सुरक्षित रह पा रहा है। वहीं इन्होंने लोगों से सरकार व प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करने का आहवान भी किया है।
यह भी पढ़ें: हजारों Contract कर्मियों के नियमितीकरण का रास्ता साफ, सरकार ने जारी किए आदेश
अभिषेक का छोटा भाई अच्छयुतम अवस्थी अक्तूबर 2019 में अपनी माता के साथ आस्ट्रेलिया गया था। 13 अप्रैल को इन्होंने वापिस आना था लेकिन कोरोना ने वापसी की राह रोक दी। ऐसे में अच्छयुतम भी वहां अपने भाई के साथ समाजसेवा में जुट गया। अच्छयुतम अवस्थी ने अपने शहर के लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है। अच्छयुतम का कहना है कि उन्हें यहां पर मानवता की सेवा करने का मौका मिला है और ऐसा करके वह काफी खुश हैं।बैंडिगो शहर के लोग इन दोनों भाईयों की सेवाओं से काफी ज्यादा प्रभावित नजर आ रहे हैं। बैंडिगो फूड शेयर की समन्वयक ऐनी कांस्टेबल ने बताया कि दोनों भाई अपनी बेहतरीन सेवाएं देकर समाज के लिए काम कर रहे हैं। इन दोनों भाईयों ने यह साबित कर दिया है कि अगर मानवता की सेवा करनी हो तो उसके लिए स्थान या समय नहीं देखा जाता। आप जहां पर हैं वहीं अपने आसपास इस कार्य को बखूबी कर सकते हैं, बशर्ते नेक इरादे और बुलंद हौंसला होना चाहिए।