किन्नौर के दो युवकों से कुमारसैन में पकड़ी चरस
Update: Monday, October 1, 2018 @ 10:41 AM
शिमला। कुमारसैन पुलिस ने किन्नौर के दो युवकों से 110 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों को हिरासत में लिया है और आगे की जांच आरंभ कर दी है।

चरस के साथ पकड़े गए युवकों की पहचान संतोष पुत्र रूप लाल व अनुराग पुत्र हीरा सिंह निवासी लालन डाकघर व तहसील मूरंग जिला किन्नौर के रूप में हुई है। दोनों युवक शिमला की ओर से बाइक में किन्नौर की ओर जा रहे थे। इस दौरान कुमारसैन पुलिस जोक्शा नामक स्थान में पेट्रोलिंग पर थी। पुलिस ने बाइक सवार युवकों की शक के आधार पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को उनके पास से 110 ग्राम चरस बरामद हुई।
डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि दोनों युवकों से 110 ग्राम चरस बरामद की है। पता चला है कि एक युवक शिमला में पढ़ाई कर रहा है।