- Advertisement -
बद्दी। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला में स्थित झाड़माजरी इलाके में दो युवकों को अपनी बाइक की नंबर प्लेट पर ‘पाक की दीवानी’ लिखवाना भारी पड़ गया। हालांकि उन्होंने वारिस पाक दिवानी लिखवाया था, लेकिन वारिस मिटने से यह पाक की दिवानी रह गया था। यह पढ़कर लोगों ने उनकी धुनाई कर दी। बताया गया कि दोनों युवक झाड़माजरी गांव में पहुंचे हुए थे। जहां पर बाइक की नंबर प्लेट पर यह लिखा हुआ देख ग्रामीणों ने उन्हें जमकर धुन दिया।
बताया गया कि ग्रामीण बाइक की नंबर प्लेट देख युवकों पर भड़क गए और दोनों युवकों की लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी। मामला यहीं नहीं थमा स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस थाना बरोटीवाला को भी दी, जिसके बाद बरोटीवाला थाना से एक टीम ने मौके पर पहुंची। पुलिस थाना बरोटीवाला से मिली जानकारी के अनुसार मामले की छानबीन जारी है, अभी मामला दर्ज नहीं है। पुलिस के मुताबिक दोनों बाइक सवार युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जोकि बरोटीवाला आए थे। उनकी बाइक पर ‘ वारिस पाक की दीवानी’ लिखा हुआ था, लेकिन वारिस मिट गया।
- Advertisement -