मिश्रवाला में बाइक दुर्घटनाग्रस्त, दो युवकों की दर्दनाक मौत
Update: Monday, October 1, 2018 @ 9:48 AM
पांवटा साहिब। मिश्रवाला में एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। स्थानीय पुलिस दुर्घटना का कारणों की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार नाहन-पांवटा साहिब एनएच-7 पर रविवार शाम एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कोटडी व्यास निवासी अजय कुमार (21) पुत्र गुरनाम सिंह और माजरा निवासी दीपक (21) पुत्र हरपाल सिंह की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि घायल युवकों को 108 की सहायता से पांवटा सिविल अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। इस बीच पांवटा अस्पताल परिसर में युवकों के परिजन भी पहुंच गए थे। युवक सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन में कार्यरत बताए जा रहे हैं। उधर, माजरा पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। दुर्घटना का कारणों का पता लगाया जा रहा है।