-
Advertisement
#Road_Accident: किन्नौर में बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त, 2 युवकों की मौके पर गई जान, 3 गंभीर घायल
रिकांगपिओ। हिमाचल के किन्नौर जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं। यह हादसा बीती रात को किन्नौर (Kinnaur) के सांगला बटसेरी संपर्क सड़क मार्ग पर हुआ है। मंगलवार को पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बीती रात को एक बोलेरो कैंपर गाड़ी बटसेरी से रामपुर की तरफ जा रही। इसी दौरान सांगला बटसेरी संपर्क सड़क मार्ग पर अचानक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त (Crashed) हो गई। हादसे के समय गाड़ी में पांच लोग सवार थे। जिसमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर घायल हो गए। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचित किया।
यह भी पढ़ें: Sundernagar में खाई में लुढ़क गई नैनो, डडौर के युवक की गई जान
पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को सांगला अस्पताल (Hospital) पहुंचाया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रात को ही महात्मा गांधी चिकित्सालय रामपुर (Mahatma Gandhi Hospital Rampur) रैफर कर दिया गया। हादसे में मृतक व्यक्तियों की पहचान रणवीर (25) पुत्र सुध राम निवासी बटसेरी जिला किन्नौर व चालक गोपाल सिंह (41) पुत्र केसरू राम निवासी डोबी तहसील रामपुर जिला शिमला के रूप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान (21) वर्षीय रोहित कुमार पुत्र प्यारे लाल निवासी बटसेरी जिला किन्नौर, (29) वर्षीय सुंदर कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी बटसेरी जिला किन्नौर व (33) वर्षीय काहन सिंह पुत्र कुम्भ दास निवासी बाड़ा तहसील रामपुर (Rampur) जिला शिमला के रूप में हुई है। एसपी किन्नौर एसआर राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बीती रात को सांगला बटसेरी संपर्क सड़क मार्ग पर एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। जिनमें दो को रामपुर रेफर कर दिया है। जबकि एक को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि मृतक व्यक्तियों के शवों का सीएचसी सांगला में पोस्टमार्टमकर करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं। वहीं पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए मामला थाना सांगला में दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।