- Advertisement -
नाहन। हिमाचल में आए दिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवां रहे हैं। सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के लगनू के समीप एक कार के गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने से दो युवकों की मौत हो गई है। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक हादसा रात को एक कार संगड़ाह से सीयूं की ओर जा रही थी कि लगनू गांव के समीप पहुंचते ही चालक अचानक गाड़ी से संतुलन खो बैठा और कार 200 मीटर गहरी खाई में जा लुढ़की। कार में चालक सहित चार लोग सवार थे।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को खाई से बाहर निकलकर सीएचसी संगड़ाह पहुंचाया, जहां एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की पुष्टि डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे की जांच कर रही है। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
- Advertisement -