-
Advertisement
ऊना में ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, पेट्रोल भरवाने जा रहे थे दोनों
Two youths died in accident: ऊना जिला में सुबह सवेरे एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है। ऊना- हमीरपुर मार्ग पर कोटला खास में ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत (Two youths died) हो गई। दोनों युवक बाइक पर पेट्रोल भरवाने के लिए बंगाणा पेट्रोल पंप (Bangana Petrol Pump)जा रहे थे। लेकिन ट्रक की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर बंगाणा पुलिस (Bangana Police) मौके पर पहुंची मामला दर्ज किया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसे लठियानी के पास पकड़ लिया है।
दोनों की मौके पर मौत
बता दें कि आज सुबह धुंदला निवासी तनिश (17) और सागर18) बाइक पर सवार होकर बंगाणा की ओर जा रहे थे। इस दौरान कोटला खास में प्राइमरी स्कूल के पास वे बंगाणा की ओर से आ रहे ईंटों से भरे ट्रक की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत ( Death)हो गई। सूचना मिलते ही बंगाणा थाना से एसएचओ रोहित चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई। इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) भेज दिया है। बैरी निवासी सागर जमा दो कक्षा में पढ़ता था, जबकि तनिश आईटीआई प्रशिक्षु था। किशोरों की मौत पर कुटलैहड़ क्षेत्र के विधायक विवेक शर्मा ने शोक जताया है। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। वहीं ट्रक चालक संजीव कुमार निवासी बड़सर, हमीरपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुनैना जसवाल