-
Advertisement
परवाणू में मंडी निवासी के Murder की गुत्थी सुलझी, UP के दो युवक Arrest
दयाराम कश्यप/सोलन। जिले के अंतर्गत परवाणू में तेजधार हथियार से धर्मपुर जिला मंडी निवासी के मर्डर (Murder) मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पैसों की लूट को लेकर यह वारदात हुई है। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। बता दें कि 18 मार्च 53 वर्षीय हरिराम राणा फैक्टरी से ड्यूटी (Duty) के बाद परवाणू के सेक्टर 4 अपने घर नहीं पहुंचे। हरिराम राणा मूल रूप से धर्मपुर मंडी के रहने वाले थे। सेक्टर 3 स्थित एक निजी फैक्टरी में काम करते थे। जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों और लोगों ने उनकी तलाश शुरू की। तलाश करने पर वह सेक्टर 3 और सेक्टर 4 के बीच सड़क पर घायल अवस्था में मिले, जिनके गले पर तेजधार हथियार से वार किया गया था। उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें: Murder : हिमाचल के इस शहर में पति ने पत्नी के सिर पर दे मारी ईंट, हुआ Arrest
मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम ने हरिराम राणा हत्या मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें 21 वर्षीय संदीप कुमार जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश निवासी को कालका से हिरासत में लिया गया। जबकि ओम प्रकाश 35 वर्षीय निवासी बरेली उत्तर प्रदेश को उसके घर से धरा गया है। दोनों को धारा 302 व 392 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पैसों की लूट के इरादे से इन दोनों ने हरिराम को रोका था, लेकिन किसी कारणवश इनके बीच हाथापाई हो गई। जिसमें हरिराम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसने बाद में दम तोड़ दिया।