- Advertisement -
हमीरपुर। इन दिनों हमीरपुर (Hamirpur) जिला में टायर चोर गिरोह (Tyre thieves gang) काफी सक्रिय है। इस गिरोह ने कई दिनों से पुलिस (Police) की नाक में दम कर रखा है। ताजा मामले में इस गिरोह ने बीती रात हमीरपुर में सड़क किनारे खड़ी नई कार को अपना शिकार बनाया। बदमाशों ने रात के अंधेरे में आल्टो कार और ट्राले से टायर निकाल कर चोरी को अंजाम दिया गया और रफूचक्कर हो गए। यह वारदात एक दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गई है।
पुलिस ने सीसीटीवी (CCTV) की फुटेज के आधार पर युवकों की तलाश शुरू कर दी है। कुछ दिन पहले भी सरकाघाट-अवाहदेवी मार्ग पर हयोड़ के पास गाड़ी से चोरी हुई थी। उसी रात को कांगो का गलू नामक स्थान पर गाड़ी का टायर चुराने का मामला सामने आया था तो अणु बल्ह में भी इस तरह की टायर चोरी की कोशिश की गई थी। जिला में एक महीने में टायर चोरी के 12 मामले दर्ज हो चुके हैं। चोर इस मार्ग पर अभी तक आधा दर्जन गाड़ियों से छेड़छाड़ कर चुके हैं।
डीएसपी हमीरपुर हितेश लखनपाल ने कहा कि पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि पेट्रोलिंग और गश्त बढ़ा दी गई है, जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने निजी वाहनों को गैरेज में या सुरक्षित स्थान पर पार्क करें और शरारती तत्त्वों द्वारा गाड़ियों से छेड़छाड़ करने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
- Advertisement -