- Advertisement -
नई दिल्ली। U-19 वर्ल्डकप (U-19 World Cup) का महामुकाबला 4 फरवरी को होने वाले। हालांकि यह मैच फाइनल तो नहीं होगा, लेकिन इसे फाइनल से कम समझना भी गलती ही होगी। दरअसल क्रिकेट जगत में एक दूसरे के चिर प्रतिद्वंद्वी समझे जाने वाली दो टीमों- भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच मुक़ाबला होने जा रहा है। जी हां, इन दोनों टीमों की भिड़ंत आईसीसी अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल (Semi finals) में होगी।
गौरतलब है कि प्रियम गर्ग की अगुआई वाली इंडियन क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से हराकर अंडर19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहले से जगह बना चुकी है। जिसके बाद रोहेल नजीर की कप्तानी में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को छह विकेट से मात देकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब दोनों टीमों को फाइनल का टिकट पाने के लिए एक दूसरे से मुक़ाबला करना होगा। दोनों टीमों के बीच ये भिड़ंत मंगलवार चार फरवरी को पोचेफ्स्ट्रूम में होगी। ये मैच दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में बृहस्पतिवार छह फरवरी को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें फाइनल का टिकट पाने के लिए भिड़ेंगी। ये मुकाबला भी डेढ़ बजे से ही पोचेफ्स्ट्रूम में खेला जाएगा।
- Advertisement -