- Advertisement -
अयोध्या।अयोध्या के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि केंद्र चाहे कानून बनाए या अध्यादेश लाए लेकिन अयोध्या में मंदिर जल्द बनना चाहिए। अपने दौरे के दूसरे दिन शिवसेना चीफ ने रविवार को आरोप लगाया कि पार्टियां चुनाव के समय राम-राम करती हैं और फिर बाद में आराम से बैठ जाती हैं।
शनिवार को राम नगरी पहुंच सरयू आरती करने के बाद कहा था कि वे सरकार को कुंभकर्ण की नींद से जगाने आए हैं और वे राम मंदिर का श्रेय लेने नहीं निर्माण की तारीख जानने आए हैं। जिओसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कल से मैं अयोध्या में हूं। मेरी अयोध्या यात्रा सफल रही।
संतों से मैंने कहा कि जो कार्य हम करने जा रहे हैं, वो आपके सहयोग के बिना पूरा नहीं हो सकता। पूरा देश इंतजार कर रहा कि राम मंदिर कब बनेगा। हम कब तक इंतजार करेंगे। उन्होंने कहा योगी जी कहते हैं कि वहां मंदिर था है और रहेगा। लेकिन ये हमारी धारणा है। मंदिर दिखना चाहिए। वो जल्द से जल्द पूरा होना चाहिए। उसके लिए कानून बनाएं अध्याधेश लाइए, शिवसेना साथ दे कही है। कुछ भी करिए लेकिन मंदिर जल्द बनाइए।
- Advertisement -