- Advertisement -
Ugrasen Negi Additional secretary: शिमला। सरकार ने एक अधिकारी को पदोन्नत कर अतिरिक्त सचिव स्तर पर तैनाती दी है। सरकार ने संयुक्त सचिव (लॉ-इंग्लिश) उग्रसेन नेगी को पदोन्नत कर अतिरिक्त सचिव (लॉ-इंग्लिश) के पद पर तैनाती दी है।
इस संबंध में सरकार ने आज अधिसूचना जारी कर दी। जारी अधिसूचना के मुताबिक उग्रसेन नेगी की पदोन्नति के साथ ही वे इस पद को संभाल रहे अतिरिक्त सचिव (लॉ-कोडीफिकेशन) आरपी भट्ट को भारमुक्त करेंगे।
उधर, सरकार ने डॉ. जयदीप नेगी को सचिवालय लाइब्रेरी में ओएसडी के पद पर तैनाती दी है। इनका रैंक सचिवालय सेवाएं रैंक के संयुक्त सचिव के बराबर होगा। इस संबंध में सरकार ने आज अधिसूचना जारी कर दी।
- Advertisement -