- Advertisement -
उज्जैन। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आह्वान पर रविवार को देशभर के लोगों ने ‘रात 9 बजे 9 मिनट’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान लोगों ने घर की बत्तियां बुझाईं और अपनी खिड़की-बरामदों में दीये, मोमबत्ती व मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाकर प्रकाश फैलाया। इस दौरान कुछ लोगों ने पटाखे भी फोड़े, जिसके ढेरों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस सब के बीच मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में एक शख्स ने दीप जलाने के बाद आग से कलाबाजी करना शुरू कर दिया, जो कि उसे काफी महंगा पड़ा।
It is said that Modi devotee proved blindness by lighting a fire in his own face instead of a lamp.
What happened was imagine
The video is of Dhaba Road Ujjain today pic.twitter.com/PT32tEYnrg— Irfan khan?? (@irfankhan067) April 6, 2020
रविवार रात एक युवक मुंह में ज्वलनशील पदार्थ भरकर आग निकालने की कलाबाजी कर रहा था। इसी दौरान उसका चेहरा आग की चपेट में आ गया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार रात 9 बजे ढाबा रोड क्षेत्र के निवासी पीएम नरेंद्र मोदी के आव्हान पर दीया जला रहे थे। इसी दौरान गेबी हनुमान मंदिर के पास रहने वाला एक युवक दिया जलाने के बाद रोड पर निकला और कलाबाजी करने लगा।
युवक ने अपने मुंह में ज्वलनशील पदार्थ भरा और फिर मुंह से आग निकालने की कलाबाजी दिखाने लगा। एक बार युवक मुंह से आग लिखाने की कलाबाजी में सफल रहा। हालांकि दूसरी बार ऐसा करने पर युवक की दाढ़ी में आग लग गई। दाढ़ी में आग लगते ही युवक घबरा गया और खुद ही आग बुझाने की कोशिश करने लगा लेकिन आग चेहरे पर भड़क गई थी। इतने में कुछ लोग दौड़ते हुए आए और युवक के चेहरे पर लगी आग को किसी तरह बुझाया।
- Advertisement -