-
Advertisement

UK लॉकडाउन सुझाने वाले Scientist ने शादीशुदा प्रेमिका से मिलने को तोड़े नियम, छोड़ा पद
लंदन। कोविड-19 (Covid-19) महामारी के बीच ब्रिटेन के टॉप कोरोना साइंटिस्ट को गर्लफ्रेंड से मिलना भारी पड़ गया और उन्हें इस्तीफा देना पड़ गया है। दरअसल यूनाइटेड किंगडम (यूके) के पीएम बोरिस जॉनसन को कोरोना वायरस लॉकडाउन (Lockdown) की सलाह देने वाले वैज्ञानिक प्रोफेसर नील फर्ग्युसन (51) ने शादीशुदा प्रेमिका (Married girlfriend) से मिलने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग नियम तोड़ने पर इस्तीफा दिया है। लॉकडाउन के बीच उनकी प्रेमिका दो बार उनसे मिलने आई थी। कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव (Positive) आने के बाद फर्ग्युसन का सेल्फ-आइसोलेशन हाल में पूरा हुआ है। उन्हें ‘प्रोफेसर लॉकडाउन’ के नाम से भी जाना जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने के कारण अब उन्हें इस्तीफा देना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: Lockdown में चोरी छिपे सैलून चला रहा था नाई, Corona टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद मचा हड़कंप
बताया जाता है कि नील की गर्लफ्रेंड शादीशुदा है और वह अपने पति तथा बच्चों के साथ एक अन्य घर में रहती है। उन्होंने कहा कि वे साइंटिफिक एडवाइजरी ग्रुप फॉर इमरजेंसी के पद से पीछे हट रहे हैं। वे सेंटर फॉर ग्लोबल इंफेक्शस डिजीज एनालिसिस के निदेशक हैं। बता दें कि इसी संस्था ने जनवरी में दुनिया को कोरोना के खतरे से आगाह किया था। यह संस्था सरकारों और डब्ल्यूएचओ को अफ्रीका में इबोला से लेकर कोरोना महामारी तक के मामलों में सलाह देती है। ब्रिटेन में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 32,375 हो गई। इसके साथ ही यूरोप में इस महामारी से यह देश सवार्धिक प्रभावित साबित हो रहा है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (ओएनएस) के ताजा आंकड़ों के बाद ब्रिटेन में मृतकों की संख्या इटली में वायरस से जान गंवाने वाले 29,079 के आंकडे़ के भी पार चली गई। ओएनएस के आंकडे़ मृत्यु प्रमाण पत्र पर दर्शाए गए कोविड-19 से मौत पर आधारित हैं।