-
Advertisement
UN ने चेताया- अगले कुछ ही महीनों में संभवतः हमें कई छोटे-बड़े अकाल झेलने होंगे
नई दिल्ली। चीन के वुहान से उपजे कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दुनिया भर के करीब 180 से अधिक देशों में उत्पात मचा रखा है। इस दौरान अधिकांश देशों में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन (Lockdown) पर रखा गया है। जिसके कारण अधिकांश उद्योगों में उत्पादन रुका हुआ है। जिसके कारण इस बात की आशंका जताई जा रही है कि आने वाले समय में अगर यह सब इसी तरह से चलता रहा तो बाजार में चीजों की कमी होनी शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: तमिल News चैनल के 25 कर्मचारी पाए गए Covid-19 पॉजिटिव, सस्पेंड करना पड़ा Live प्रोग्राम
"It is critical we come together as one united global community to defeat this disease."
— @WFPChief stresses need for unity as world faces dual threat of global health pandemic & humanitarian catastrophe amid #COVID19 crisis. https://t.co/DijUIGVJOO
— United Nations (@UN) April 22, 2020
इस बीच संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की खाद्य एजेंसी वर्ल्ड फूड प्रोग्राम ने कहा है, ‘कोविड-19 से लड़ने के साथ-साथ हम भुखमरी महामारी की कगार पर भी हैं। फिलहाल कोई अकाल या सूखा नहीं आया है।’ उन्होंने आगे कहा कि अगर हम तैयार नहीं रहे तो इस बुरे दौर की कड़ी में संभवतः अगले कुछ ही महीनों में हमें कई छोटे-बड़े अकाल (Famine) झेलने होंगे। सबसे ज्यादा दिक्कत इन दस देशों में हैं। यमन, कांगो, अफगानिस्तान, वेनेजुएला, इथियोपिया, दक्षिण सूडान, सूडान, सीरिया, नाइजीरिया और हैती। ये देश संघर्ष, आर्थिक संकट और जलवायु परिवर्तन से लगातार जूझ रहे हैं। अब इस पर कोरोना वायरस और कष्ट दे रहा है। ऐसे में इस देशों के कोरोना वायरस से प्रभावित होने की आशंका सबसे अधिक जताई जा रही है।