- Advertisement -
ऊना। एचआरटीसी से सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पेंशन व अन्य लाभ न मिलने पर प्रबंधन व सरकार पर निशाना साधा है। हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की बैठक ऊना में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष रमेश शर्मा ने की। रमेश शर्मा ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को तीन माह की पेंशन व अन्य वित्तीय लाभ न मिलना निंदनीय है। इस दौरान कर्मचारियों ने प्रबंधन वर्ग व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने बसों में बड़े-बड़े विज्ञापन लगा रखे हैं कि वरिष्ठ नागरिक राष्ट्र के स्तंभ हैं, उनका सम्मान करें, लेकिन सरकार वरिष्ठ नागरिकों के साथ समय पर पेंशन न देने व अन्य वित्तीय लाभ न देने जैसा भद्दा मजाक कर रही है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार पेंशनर्ज की समस्याओं को लेकर शीघ्र उचित कार्रवाई अमल में लाए। अन्यथा एक उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर जगदेव सिंह, मोहन लाल, सत्तपाल शर्मा, भूपेंद्र सिंह, रमेश डोगरा, रामनाथ, मंशा राम, भागमल, महेंद्र सिंह, राम प्रसाद, बलदेव सिंह, जोगा सिंह, हरिचंद, प्रकाश चंद, प्रेम लाल, ब्रहमदास, तिलक राज, पवन कुमार व हरनाम सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
- Advertisement -