- Advertisement -
ऊना। जिले के पुलिस थाना हरोली (Haroli) के तहत सलोह गांव में एक 25 वर्षीय युवती ने अपने पिता समेत ताया व चचेरे भाई पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस (Police) ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस (Case) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हरोली के गांव सलोह निवासी निधि ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पिता, ताया व उनके बेटे ने उसके साथ मारपीट की व गाली गलौच की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला धारा 341, 323, 504, 34आईपीसी के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर डीएसपी अनिल ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -