- Advertisement -
Una Bribe Case : ऊना। स्टेट विजीलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने इंस्पेक्टर हरीश गुलेरिया की अगुवाई में बिजली बोर्ड के सिनियर टी मेट को 2500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विनोद कुमार के रूप में की गई है। उक्त आरोपी बिजली बोर्ड के ऊना सब डिविजन के तहत सीनियर टीम मेट के रूप में तैनात है। विजीलेंस टीम ने आरोपी को अरेस्ट कर उक्त राशि को भी कब्जे में ले लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक नंगल सलांगड़ी निवासी मुनीष शर्मा के यहां बिजली मीटर की कोई शिकायत थी, जिसे दूर करवाने के लिए वह बार-बार बिजली बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों के पास चक्कर लगा रहे थे। इसी दौरान विनोद कुमार ने मुनीष कुमार से 2500 रुपये की मांग की और उन्हें भरोसा दिलाया कि वह उनके मीटर के पूरे मामले को रफा-दफा करवा देगा।
मुनीष शर्मा ने रिश्वत मांगे जाने पर स्टेट विजीलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो के ऊना स्थित कार्यालय में संपर्क किया। जहां इंस्पेक्टर हरीश गुलेरिया के नेतृत्व में आरोपी को ट्रैप करने के लिए टीम का गठन किया गया। मंगलवार को मामले पर कार्रवाई अमल में लाते हुए विजीलेंस टीम ने मुनीष शर्मा को पाउडर लगे 2500 रुपये के नोट दिए और उन्हें विनोद कुमार को रिश्वत के रूप में देने को कहा। वायदे के मुताबिक मंगलवार शाम मुनीष शर्मा ने विनोद कुमार को डेरा बाबा रूद्रानंद के पास स्थित मनोहर मार्केट में पैसे देने के लिए बुला लिया। जैसे ही मुनीष शर्मा ने विनोद को 2500 रुपये थमाए, इसी दौरान विजीलेंस के इंस्पेक्टर हरीश गुलेरिया और उनकी टीम ने आरोपी विनोद कुमार को दबोच लिया। गुलेरिया ने विनोद कुमार की जेब से उक्त पैसे निकलवाने के बाद उसके हाथ धुलवाए और जिस दौरान पानी का रंग बदल गया और टीम ने विनोद कुमार को दबोच लिया।
- Advertisement -