-
Advertisement
Una चूरा पोस्त मामले के तार Jammu-Kashmir से जुड़े, जांच शुरू करेगी पुलिस
ऊना। जिला ऊना के अमराली में 5 जून को ट्रक से बरामद हुए करीब 17.33 क्विंटल चूरा पोस्त मामले (Una Chura Post case) के तार जम्मू-कश्मीर से जुड़ते नजर आ रहे हैं। दरअसल, पुलिस की आरंभिक जांच के दौरान एक व्यक्ति को चूरा पोस्त तस्करी के आरोप में गिरफ्तार (Arrest) किया था। पुलिस ने तस्करी का भंडाफोड़ करने दूसरे ही दिन 6 जून को चूरा पोस्त तस्करी के मास्टरमाइंड को जननी खड्ड से गिरफ्तार किया था। आरोपी की पहचान हरोली के पोलियां बीत निवासी जसविंदर सिंह उर्फ बिंदर को अरेस्ट कर लिया था।
यह भी पढ़ें: Big Breaking : हिमाचल के DGP संजय कुंडू Quarantine, वजह जानने के लिए पढ़ें
गौरतलब है कि चूरा पोस्त पकड़े जाने के समय जसविंदर सिंह उर्फ बिंदर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया था। जबकि इसके बाद यह अपने ही गांव से जननी गांव की खड्ड में छिपा बैठा था। आरोपी से की गई पूछताछ के आधार पर मामला अब प्रदेश से निकल कर बाहरी राज्यों तक बढ़ता नजर आ रहा है। एचपी ऊना कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया की आरंभिक जांच में मामले के तार जम्मू-कश्मीर से जुड़े नजर आ रहे हैं। जल्द ही पुलिस टीम जम्मू-कश्मीर जाकर मामले की जांच पड़ताल शुरू करेगी। वहीं, इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होने की उम्मीद जताई जा रही है।