- Advertisement -
ऊना। उपमंडल बंगाणा (Bangana) के एक गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के मामले को लेकर पुलिस ने क्रॉस केस (Cross Case) दर्ज किया है। दोनों पक्षों से महिलाओं ने एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराते हुए मारपीट का आरोप जड़ा है। वहीं, दोनों ने ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर प्रताड़ित किए जाने के आरोप लगाए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बंगाणा उपमंडल के एक गांव निवासी महिला ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ मारपीट करने, उसकी इज़्ज़त पर हमला करने और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप जड़ा है।
महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सुबह करीब साढ़े 7 बजे वह अपने पुराने घर से अपने दूसरे मकान की तरफ जा रही थी। इसी दौरान नल में पानी आने पर उसने अपने पति से कहा कि आप दूसरी तरफ पानी भर लें तथा यहां मैं खुद पानी भर लेती हूं। वहां जब वह बाल्टी लगाने लगी तो उसी के गांव के एक व्यक्ति ने उस नल से उसकी बाल्टी उठाकर अपने खेत की तरफ फैंक दी तथा महिला का फोन भी छीन कर अपने खेत मे फैंक दिया। जबकि पीड़िता को गले से पकड़ कर उसकी कमीज भी फाड़ दी और उसे थप्पड़ जड़ डाला। जिससे उसके मुंह से खून निकल गया। वहीं, महिला के मुंह में हाथ डाल कर ज़ख्म कर डाले।
जब उसका दिल नहीं भरा तो उसने महिला के पेट में लात घूंसे जड़ डाले। उसके प्लास्टर चढ़े पैर पर डंडे से वार कर दिया और दूसरी टांग भी तोड़ने की धमकी दी। इतना ही नहीं वह मुझे अनुसूचित जाति की होने के कारण बार-बार जातिसूचक शब्दों से भी प्रताड़ित करता रहा। महिला ने युवक के हमले में करीब 20,000 रुपए की कान की बाली भी गुम होने का आरोप जड़ा। वहीं, दूसरे पक्ष के सामने आई एक अन्य महिला ने पहली एफआईआर दर्ज करवाने वाली महिला के पति पर सनसनीखेज आरोप जड़ डाले। पुलिस को दी शिकायत में दूसरी शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी व्यक्ति पूरे गांव में लोगों को तंग करता रहता है। जिसके खिलाफ सभी ग्रामीणों ने सितंबर माह में पुलिस को शिकायत भी दे रखी है।
उसने बताया कि 19 सितंबर को दी गई शिकायत की तफ्तीश के लिए 25 अक्टूबर को पुलिस उनके गांव आई। पुलिस के समक्ष भी व्यक्ति अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और उसने किसी की बात नहीं मानी। जिसके चलते 26 अक्टूबर को उन सबको थाना में तलब किया गया थाए लेकिन इससे पूर्व ही आरोपी ने गांव में गाली-गलौज करते हुए माहौल को फिर से खराब करना शुरू कर दिया। जब मैने उनका विरोध किया तो उसने मुझे जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गंदी गालियां दी। डीएसपी हेड क्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में क्रॉस केस दर्ज कर लिया है मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
- Advertisement -