- Advertisement -
फतेहपुर। ऊना जिले के एक डाकघर में कार्यरत हांडा पंचायत के मंझार गांव का व्यक्ति लापता हो गया है। लापता व्यक्ति जब मंगलवार को ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो कार्यालय में तैनात कर्मियों ने परिवार वालों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पंचायत उपप्रधान सहित परिवार के कुछ सदस्य ऊना रवाना हो गए। काफी तलाश करने पर जब उसका कोई अता-पता न चला तो पुलिस थाना गगरेट में लापता होने की शिकायत कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाड़ा पंचायत के मंझार गांव का 40 वर्षीय रछपाल ऊना के गगरेट के तहत पड़ते किसी डाकघर में नौकरी करता है। रछपाल मंगलवार से ही लापता है। रछपाल के भाई यशपाल ने बताया कि कार्यालय में तैनात कर्मियों ने उसके ड्यूटी पर न आने के बाद इसकी सूचना परिवार वालों को दी।
सूचना मिलते ही उपप्रधान जरनैल सिंह व परिवार के कुछ सदस्य गगरेट के लिए रवाना हो गए। वहां पर लापता रछपाल की काफी तलाश की पर सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद गगरेट थाना में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन कर दी है।
- Advertisement -