- Advertisement -
शिमला। केन्द्र सरकार ने ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन के लिए केवल 1 करोड़ स्वीकृत किए हैं, बीजेपी कांग्रेस के इस बयान पर बरसी। सवाल उठाते हुए बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी हास्यास्पद हैं और यह उनकी समझ को दर्शाता है। वे अपने मानसिक स्थिरता खो बैठें हैं। बीजेपी विधायक विजय अग्निहोत्री व नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर की उपलब्धियों को पचाने में असमर्थ हैं। ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन की स्वीकृति अपने आप में एक उपलब्धि है और हम सब इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए अनुराग ठाकुर का शुक्रिया अदा करते हैं।
हर परियोजना को पूरा करने के लिए प्रक्रियाओं और औपचारिकताओं का पालन करना पड़ता है और जबकि किसी भी परियोजना को मंजूरी दी जाती है, तब टोकन राशि दी जाती है। लेकिन, कांग्रेस नेताओं की सूझबूझ उस स्तर की नहीं है कि वह यह समझ पाएं। जब कांग्रेस सरकार केंद्र में थी तब वह 40 साल तक नंगल-तलवाड़ा रेललाइन भी नहीं बनवा पाए, जो 1974 में मंजूर हो गई थी। यह रेललाइन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बन रही है और अगले साल तक बनकर तैयार हो जाएगी। बीजेपी परियोजनाओं को पूरा करने में विश्वास रखती है। कांग्रेस की तरह सिर्फ झूठे वादे करने में नहीं।
- Advertisement -