- Advertisement -
ऊना। जिले में पक्षियों के मृत मिलने का सिलसिला जारी है। सोमवार को ऊना (Una) के बहडाला और बनगढ़ में एक-एक कबूतर तो अंब के तहत बेहड़ जसवां के जंगल (Forest) में अब एक जंगली मुर्गा मृत मिलने से सनसनी फैल गई है। ऊना में अगल-अलग स्थानों पर मृत पाए गए कबूतरों के सैंपल ना लेकर उन्हें वन विभाग (Forest Department) द्वारा सुरक्षित दफना दिया गया है। दूसरी ओर अंब के बेहड़ जसवां में मामला सामने आने के बाद वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृत मुर्गे की जांच के लिए सैंपल जुटा लिया गया है। अब तक जिले में सात के करीब मृत पक्षी अलग-अलग स्थानों पर पाए जा चुके हैं।
वन एवं पशुपालन विभाग (Forest and Animal Husbandry Department) के अधिकारियों ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि यदि किसी भी तरह का कोई भी पक्षी मृत पाया जाता है तो उसे ना छुएं और उसके नजदीक बिल्कुल भी ना जाएं। ऐसा मामला पाए जाने पर फौरन विभागों को संपर्क करे ताकि समय रहते एहतियाती कदम उठाए जा सकें। वन विभाग ऊना द्वारा बर्ड फ्लू (Bird flu) के संभावित खतरे को देखते हुए पक्षिओं सहित मुर्गो की लगातार सैंपलिग की जा रही है। सोमवार को इस कड़ी में पशुपालन विभाग के डॉ. राकेश कुमार भट्टी की टीम ने हरोली क्षेत्र में करीब 12 मुर्गियों के सैंपल भरे हैं। उन्होंने बताया कि चार या पांच एक साथ मृत पक्षियों के पाए जाने पर ही बर्ड फ्लू की सैंपलिग की गाइडलाइन है, जिसके तहत कार्य किया जा रहा है। अभी पूर्व में भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट नहीं आई है।
- Advertisement -