- Advertisement -
ऊना शहर के एमसी पार्क के बाहर शनिवार को विशेष बच्चों के विद्यालय प्रेम आश्रम द्वारा अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शनिवार का कार्यक्रम इसलिए भी विशेष रहा क्योंकि इस बार यह कार्यक्रम चारदीवारी में आयोजित न करके नेशनल हाईवे के किनारे खुले में किया गया। कार्यक्रम के समापन पर प्रेम आश्रम के छात्र.छात्राओं और उनके प्रशिक्षकों ने रैली निकालकर जिला वासियों को विशेष बच्चों के अधिकार और उनके प्रति समाज के कर्तव्यों का भी बोध करवाया। इस दौरान विशेष बच्चों के प्रशिक्षकों ने जहाँ लघु नाटिका के माध्यम से दिव्यांगता पर लोगों को इन्हे मुख्य धारा से जोड़ने का आह्वान किया। वहीं विशेष बच्चों ने विभिन्न गीतों पर अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। वहीं विशेष बच्चों की प्रशिक्षिका शैलजा ने बताया कि प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस समारोह का आयोजन विद्यालय परिसर में किया जाता है लेकिन इस बार आम जनता के साथ इन विशेष बच्चों का सीधा संपर्क स्थापित करने के लिए खुले में कार्यक्रम आयोजन का फैसला लिया गया। पहली बार खुले में जनता के सामने बच्चों ने इस समारोह को बेहतरीन ढंग से आयोजित करते हुए चार चांद लगा दिए हैं। कार्यक्रम के दौरान विशेष बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर नेशनल हाईवे पर आने जाने वाले यात्रियों का विशेष ध्यान भी आकर्षित किया।
- Advertisement -