-
Advertisement
गोल्डी बराड़ के निशाने पर ऊना के जेल अधिकारी, धमकी मिलने के बाद विभाग अलर्ट
Goldie Brar Threatened officer : कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Notorious gangster goldie brar) के ग्रुप की तरफ से जिला ऊना के बनगढ़ में स्थित जेल में तैनात एक अधिकारी को धमकी मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आपको बता दें, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की जेलों में पंजाब सहित अन्य राज्यों के कई गैंगस्टर और विभिन्न गैंग से जुड़े शातिर अपराधी ट्रायल (Trial) पर चल रहे हैं। गोल्डी बराड़ वही गैंगस्टर है जिसके लॉरेंस विश्नोई गैंगस्टर के साथ गहरे रिश्ते होने की बात ही सामने आई थी, जबकि प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला (Punjabi singer sidhu moose wala) को भी इसी गैंग ने मौत के घाट उतारा था। अब ऊना में अधिकारियों को मिली धमकी के बाद पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है।
ऊना की जेल में बंद हैं काई गैंगस्टर
जिला ऊना की बनगढ़ जेल (Una’s Bangarh Jail) के एक अधिकारी को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ग्रुप द्वारा धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। माना जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के कारागारों में पंजाब के कुछ गैंगस्टर और कई गैंग के लोग विभिन्न मामलों में बंद चल रहे हैं। इसी के मद्देनजर जेल विभाग के अधिकारी को गोल्डी बराड़ ग्रुप द्वारा धमकी दिए जाने के साथ जोड़ कर देखा जा रहा है। इस वक्त ऊना के जिला कारागार (District Jail) में पंजाब के कई गैंगस्टर विभिन्न मामलो में आरोपी के तौर पर बंद है, जिनका ट्रायल विभिन्न अदालतों में चल रहा है। इन्ही से जुड़े आरोपियों के चलते गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के ग्रुप से एक जेल अधिकारी को धमकी मिलने का ख़ुफ़िया इनपुट हिमाचल पुलिस को मिला है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन इस मामले की जांच में जुट गया है।
पुलिस की हर पहलू पर रहेगी नजर
एसपी ऊना राकेश सिंह (SP Una Rakesh Singh) ने सीधे तौर पर इस धमकी के बारे में कुछ नहीं कहा लेकिन उनका कहना है कि पुलिस विभाग द्वारा जेल अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। इस मामले में कार्रवाई करते हुए कड़ी निगाह रखी जाएगी और साथ ही साथ पेट्रोलिंग को भी बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जेल में कई प्रकार के अपराधी आपराधिक घटनाओं को लेकर बंद रहते हैं इसलिए पुलिस विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ नजर बनाये हुए है।