-
Advertisement
34 दिन बाद खुले Una के बाजार, कम रही लोगों की भीड़- Hamirpur शहर में नहीं खुलीं दुकानें
ऊना/हमीरपुर। कर्फ्यू के चलते बंद पड़े बाजार सरकार और प्रशासन द्वारा जारी आदेशों के बाद आज 34 दिन बाद खुले। ऊना (Una) मुख्यालय पर प्रशासन द्वारा ढील दिए जाने के बाद भी 70 प्रतिशत दुकानें (Shops) चार घंटे के लिए खुलीं, जबकि सैलून, ब्यूटीपार्लर, रेस्टॉरेंट, शराब के ठेके, ढाबा, शॉपिंग माल व शॉपिंग कॉम्पलेक्स पूरी तरह से बंद रहे। वहीं दुकानें खुलने के बावजूद भी बाजारों में कोई ख़ास रौनक नहीं लौटी। इक्का दुक्का लोग ही खरीददारी के लिए बाजारों में पहुंचे थे। कुछेक दुकानों को छोड़कर अन्य दुकाने खाली ही रहीं। दुकानदारों की मानें तो अभी भी लोगों में कोरोना (Corona) की दहशत है। लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे।
बता दें कि एनएच किनारे स्थित दुकानों पर लोगों की भीड़ तो कम रही, लेकिन वाहनों की संख्या ज्यादा रही। हालत यह थे कि हर दुकान के आगे दो से अधिक वाहन खड़े दिखाई दिए, जिसके चलते रेड लाइट चौक पर जाम की भी स्थिति बनी रही। सड़कों पर लगे जाम की सूचना मिलते ही करीब पौने 11 बजे डीसी ऊना संदीप कुमार सड़क पर उतरे। डीसी संदीप कुमार ने रेड लाइट चौक किनारे स्थित आधा दर्जन दुकानों का निरीक्षण किया और सड़क किनारे खड़े दोपहिया वाहनों के हवा निकालने के निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस जवानों ने रेड लाइट चौक से रोटरी चौक तक सड़क किनारे खड़े दोपहिया वाहनों की हवा निकाली। डीसी ऊना ने कहा कि नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हमीरपुर के मुख्य बाजार में आज भी नहीं खुल पाई दुकानें
हमीरपुर में कर्फ्यू की ढील को लेकर केवल ग्रामीण क्षेत्रों में सभी दूकानदारों ने आज अपनी दुकानों को खोला, लेकिन शराब की दुकानें, रेस्टोरेंट, नाई की दुकानें, ब्यूटी पार्लर, जिम और सैलून बंद रहे। इसके अलावा हमीरपुर शहरी क्षेत्र में आज दुकानें बंद रहीं। जैसे पहले स्थिति थी वैसे ही रही। हमीरपुर (Hamirpur) के वार्ड नंबर 7 में कोरोना का एक मामला पॉजीटिव आने के कारण हमीरपुर के सभी 11 वार्ड कंटेनमेंट जोन में आने के कारण कर्फ्यू में ढील नहीं दी गई।