- Advertisement -
ऊना। सदर थाना क्षेत्र के हिमाचल-पंजाब बॉर्डर के सीमांत इलाके से अपहरण हुई नाबालिग लड़की के साथ पंजाब (Punjab) में गैंगरेप हुआ है। इसका खुलासा लड़की ने स्वयं किया है। लड़की को पुलिस ने गुरुवार को चंडीगढ़ (Chandigarh) से बरामद किया, जिसके बाद ऊना ले आई। ऊना पहुंचने के बाद पुलिस ने पूछताछ की, जिसके बाद नाबालिग ने दो युवकों पर दुराचार करने का आरोप लगाया। पुलिस (Police) ने लड़की के बयान के बाद दो युवकों पर पोस्को एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी युवकों की भी तलाश शुरू कर दी है।
बता दें कि ऊना सदर थाना के तहत एक गांव की नाबालिग लड़की मंगलवार दोपहर अचानक लापता हो गई थी। इसको लेकर परिजनों ने ऊना पुलिस (Police) को शिकायत दी, साथ ही लड़की के अपहरण का शक जाहिर किया। पुलिस (Police) ने परिजनों की शिकायत पर लड़की की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने जांच के दौरान लड़की को चंडीगढ़ के बस स्टैंड से बरामद कर लिया, जिसे अपने साथ ऊना ले आई। ऊना पहुंचने के बाद लड़की के बयान देते हुए दो युवकों पर गैंगरेप करने के आरोप लगाए है। पुलिस (Police) ने लड़की के बयान पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज क जांच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि एएसपी (ASP) विनोद कुमार धीमान ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने नाबालिग के बयान के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -