-
Advertisement
Una || Mukesh Agnihotri || Flyover Nangal project
ऊना को पंजाब से जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर नंगल में बन रहा फ्लाईओवर ना केवल नंगल के लोगों के लिए जी का जंजाल बन चुका है बल्कि ऊना के लोग भी इससे परेशान हो चुके हैं। मुख्य मार्ग को कई माह से बंद करके रखा गया है और काम है कि पूरा ही नहीं हो पा रहा है। यहां लगने वाले महाजाम में हिमाचल आने वाले पर्यटक तो फंसते ही हैं वहीं स्कूलों को जाने वाले विद्यार्थी, कर्मचारी और पीजीआई चंडीगढ़ जाने वाले मरीज भी घंटों तक फंसे रहते हैं। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने नंगल के निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि केंद्र व पंजाब सरकार की विफलता से 5 वर्षों से यह प्रोजेक्ट लटका हुआ है