-
Advertisement
Una | Mukesh Agnihotri | Jairam Thakur
हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते बालीवाल में शनिवार को सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए मौजूद रहे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं को डिप्टी सीएम के समक्ष रखा जिसे लेकर उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों से जवाब तलबी भी की । नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा प्रदेश सरकार पर किए जा रहे हमलों का भी डिप्टी सीएम ने जवाब दिया।