- Advertisement -
जिला मुख्यालय पर वाहनों की बेतरतीब पार्किंग एक तरफ जहां शहर की शकल को बिगाड़ रही है वहीं दूसरी तरफ लगातार हादसों का सबब भी बन रही है। सड़क के किनारे फुटपाथ पर लोगों को पैदल चलने के लिए एक इंच भी जमीन नहीं बची है। लिहाजा लोगों को सड़क के बीचो बीच अपनी जान को जोखिम में डालते हुए चलना पड़ता है। ऐसी परिस्थिति के कारण वाहनों की आवाजाही पर भी काफी असर पड़ा है। नतीजा यह है कि शहर भर में हर वक्त जाम जैसे हालात बने रहते हैं। दोपहिया वाहनों से लेकर बसों तक की हालत ऐसी है कि जिसका जहां मन करता है वहां पर वाहन खड़ा करके अपने अपने काम के लिए निकल जाता है। जिसका खामियाजा सड़क पर चलने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को भुगतना पड़ता है।
- Advertisement -