-
Advertisement
Truck में ठूंस-ठूंस कर भरे थे 42 मवेशी, पुलिस ने दो लोगों को किया Arrest
ऊना। पुलिस( Police) ने रात को मवेशियों से लदे डबल डैकर ट्रक(Truck) जब्त किया हैं। इस ट्रक में से 44 मवेशी भी बरामद किए हैं। ये यभी मवेशी राजपुरा ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम( Animal cruelty act) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेः Una की युवती ने Chamba के युवक पर फोटो वायरल करने के लगाए आरोप
पुलिस जानकारी के मुताबिक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रात ऊना के मुख्य बहडाला के समीप पुलिस टीम( Police Team) ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक( एचपी 19 सी 2779) को जांच के लिए रोका गया।इस ट्रक में भैंसों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। इसमें 14 भैंसे थी और ऊपर वाली छत पर 6 भैंसे व 22 छोटे कट्टे भरे हुए थे। इस तरह से ट्रक में कुल 42 मवेशी भरे गए थे। पुलिस ने इन मवेशियों को लेकर जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान दविंदर कुमार (34 ) पुत्र अभय चंद निवासी कांगड़ा व परिचालक मुनीश निवासी सहारनपुर यूपी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसपी विनोद धीमान ने कहा कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।