- Advertisement -
ऊना। जिला पुलिस ने दड़ा सट्टा के आरोप में पांच लोगों को पर्ची दड़ा सट्टा और करीब 5130 रुपए की नगदी सहित काबू किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के वार्ड 5 निवासी मनोहर लाल को पुलिस ने 740 रुपए व पर्ची दड़ा सट्टा समेत दबोचा है। उधर, रेलवे फाटक ऊना के पास पुलिस ने झंबर निवासी प्रिंस से 1060 रुपए की नकदी व पर्ची दड़ा सट्टा बरामद किया।
वहीं हरोली के तहत तीन स्थानों पर तीन लोगों को इसी मामले में पकड़ा गया है। लालूवाल चौक पर भडियारां गांव निवासी शाम लाल से पुलिस ने 720 रुपए की नकदी व पर्ची दड़ा सट्टा बरामद की। हरोली के तहत ही पोलियां चौक पर पुलिस ने इसी गांव के जसवीर सिंह 1120 रुपए व पर्ची दड़ा सट्टा बरामद की। थाना हरोली के ही तहत गांव क्षेत्रां में स्थानीय निवासी चरणजीत से पुलिस ने 1470 रुपए व पर्ची दड़ा सट्टा बरामद करके जुआ अधिनियम में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने सभी घटनाओं की जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -