-
Advertisement
Paper leak Case में ऊना पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया एक और आरोपी
ऊना। हिमाचल पुलिस कॉस्टेबल पेपर लीक मामले ( Himachal police constable paper leak case) में ऊना पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। ऊना पुलिस ने मामले एक आरोपी युवक को हरियाणा ( Haryana) से काबू कर ऊना लाई है। आरोपी युवक की पहचान राहुल निवासी हरियाणा के रूप में हुई है। जिसे पुलिस ने अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। इससे पहले जिला पुलिस ने गगरेट के एक युवक को पुलिस पेपर लीक मामले में गिरफ्तार( Arrest) किया है।
यह भी पढ़ें:मुकेश का बड़ा आरोपः शिमला में बैठे हैं पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले के असली किंगपिन
बता दें कि पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल की भर्ती प्रक्रिया के लिखित परीक्षा से ठीक पूर्व पेपर लीक हो गया। जिसके बाद पुलिस की लिखित परीक्षा को भी रद्द करना पड़ा। वहीं अब नए सिरे से परीक्षा को 3 जुलाई को संचालित किया जा रहा। जबकि पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा से पूर्व व पेपर लीक करने के मामले को लेकर गिरफ्तारियां का क्रम लगातार जारी है। प्रदेश से बाहर के लोगों को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की जांच के लिए पुलिस विभाग द्वारा एसआईटी का गठन किया गया, जिसमें लगभग हर जिला के आला अधिकारियों को शामिल किया। वही ऊना जिला में भी एसआईटी के सदस्य के तौर पर एसपी अर्जित सेन ठाकुर की अगुवाई में पुलिस ने दूसरी गिरफ्तारी को अंजाम दिया है। मामले की पुष्टि एसपी ऊना अर्जित सेन ने की है। हालाकि इस मामले को सीएम जयराम ने सीबीआई को सौंपने की बात कही थी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…