-
Advertisement
श्मशान घाट से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लाई पुलिस, क्या था माजरा पढ़े
ऊना। व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने पर पुलिस ने श्मशान घाट पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस जांच में शव पर एक छोटे से कट के अलावा कोई भी चोट का निशान ना पाए जाने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर लाश परिजनों के सौंपा।
यह भी पढ़े:साहिल को पांच दिन का पुलिस रिमांड,निक्की का सारा खर्च उठाता था आरोपी
हरोली पुलिस को आज सुबह सूचना मिली की सलोह में एक व्यक्ति की सदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है और परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान लेकर गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस थाना प्रभारी सुनील साख्यान तथा उनकी टीम सलोह पहुंची व श्मशान घाट पर पहुंच कर मृतक को परिजनों को स्थिति व सूचना से अवगत करवाया । उन्होंने सहयोग करते हुये पुलिस की बात मानी । थाना प्रभारी ने लाश का बारीकी से मुआयना किया व लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला ऊना के अस्पताल भेजा । जहां पर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया । लाश पर एक छोटे से कट के अलावा कोई भी चोट का निशान नहीं पाया गया। इसके बाद एहतियातन पोस्टमार्टम करवाकर लाश परिजनों के सौपी गई है । थाना प्रभारी सुनील साख्यान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही स्थिति सामने आयेगी । पुलिस ने मृतक के घर का भी मुआयना कर लिया है, किसी प्रकार का सुसाइड नोट या अन्य आपतिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई। परिजनों ने बताया कि व्यक्ति ने कल पेट दर्द की शिकायत की थी व बीपी डाउन होने के कारण वह घर पर गिर भी गया था। इस पर उसकी माता उसे पहले भदसाली अस्पताल लेकर गई थी, जहां पर उसे ग्लूकोज चढ़ाया गया था। बाद में उसे ऊना अस्पताल रेफर कर दिया गया था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई थी । पुलिस सभी तथ्यों को बारीकी से जांच कर रही है ।