- Advertisement -
ऊना। हमीरपुर- ऊना हाइवे के किनारे गांव डंगोली में 16 वर्षीय किशोर की हत्या के आरोपी को पुलिस ने 12 दिन बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) से काबू किया है और उसे ऊना ( Una) लाया जा है। हत्या करने के पीछे क्या साजिश है, इसका पता पुलिस की पूछताछ में होगा। डंगोली में किशोर की हत्या कर शव को जमीन में दफनादिया था। पुलिस मामले की लगातार जांच कर रही थी। इससे पहले भी पुलिस ने यूपी में दबिश दी थी, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पर अब आरोपी को काबू कर लिया है।
जाहिर है कि 28 जुलाई रविवार को ऊना मुख्यालय के साथ लगते गांव डंगोली में हाईवे किनारे जमीन में दफन एक 16 वर्षीय युवक का शव ( Deadbody) बरामद हुआ था। गांव की ही एक महिला ने जमीन में से किसी के पांव की अंगुलियां बाहर निकली देखी, तो सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौका पर पहुंची और जमीन की खुदाई के बाद एक युवक का शव बरामद किया। जमीन में दफन मृतक के गले में दुपट्टा लिपटा हुआ था, जिससे युवक की हत्या गला घोंट कर की जाने की आशंका हुई।
मृतक की पहचान यूपी निवासी सुलेन्द्र के रूप में हुई थी जो कि पिछले कुछ दिनों से घटनास्थल के साथ लगते एक मिठाई के कारखाने में काम करता था। पुलिस द्वारा की गई छानबीन के बाद किशोर के साथ ही मिठाई के कारखाने में एक काम करने वाले एक व्यक्ति पर पुलिस के शक की सुई टिकी हुई थी क्योंकि यह व्यक्ति उसी दिन सुबह से फरार था। पुलिस ने फरार चल रहे व्यक्ति की तलाश में कई राज्यों में दबिश भी दी लेकिन कोई सफलता पुलिस के हाथ न लगी। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि हत्या मामले पुलिस ने यूपी से आरोपी को काबू किया है। जिसे ऊना लाया जा रहा है।
- Advertisement -